जलपाईगुड़ी : बिजली के बिल को लेकर उठे विवाद के चलते अलीपुरद्वार महकमा अंतर्गत जयंती चाय बागान को प्रबंधन ने बंद कर दिया। सोमवार की रात को बागान के मुख्य गेट के सामने लॉक आउट की नोटिस टांग दी गई है। इस वजह से बागान में कार्यरत 1200 श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में बागान प्रबंधन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। जयंती चाय बागान के श्रमिक कृष्णा छेत्री ने कहा कि हम लोगों का बिजली का बिल जरूरत से ज्यादा कट रहा था। इसी का प्रतिवाद करने पर प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। विगत 17 जून से ही बिजली के बिल को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को इस विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि इस मसले को लेकर चाय श्रमिकों ने प्रबंधक के प्रति आक्रामक रूख अख्तियार किया जिसके बाद प्रबंधन ने यह निर्णय लिया। असुरक्षा के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस बाबत आदिवासी विकास परिषद की जयंती बागान यूनिट के सचिव विनय भूषण मिंज ने बताया कि श्रमिकों से अतिरिक्त बिजली बिल लिया जा रहा था। श्रमिक यदि अपनी मजदूरी का अधिकांश हिस्सा बिजली के मद में दे देगा तो वह खाएगा क्या। प्रबंधन को बार बार कहने के बावजूद उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। सोमवार को इस विवाद ने ज्यादा ही तूल पकड़ लिया जिसके बाद बागान प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। विनय भूषण मिंज ने कहा कि हम बातचीत के जरिए मसले का निदान करना चाहते हैं। चूंकि यह हजारों श्रमिकों की जीविका का मामला है। हम भी चाहते हैं कि चाय बागान सही तरीके से चले। लेकिन श्रमिकों का पक्ष भी सुना जाना चाहिए।साभारवैनिकजागरण
Advertisements