गोजमुमो व आविप की मैत्री पर विमान चिंतित

जलपाईगुड़ी,: गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की नजदीकी पर वाममोर्चा के चेयरमैन ने चिंता जतायी है। जलपाईगुड़ी में विमान बोस ने सोमवार को बताया कि आदिवासी विकास परिषद व गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के सांठगांठ की सूचना मिली है ऐसे में पार्टी की भूमिका तय करनी है। सोमवार को विमान बोस ने कहा कि पार्टी के कर्मी गणशक्ति पत्रिका को पढ़ना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि माओवादी व तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंध है। इस बारे में प्रधान मंत्री को अवगत कराया गया है। तीन जिलों जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी के कुछ इलाकों में गणशक्ति की बिक्री घटी है इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा कालचीनी व राजगंज में इसे लेकर चर्चा की जा रही है। जिसमें सांगठनिक शक्ति के दुर्बल होने एवं समान तरीके से सभी तक न पहुँच पाने की बात को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य भर में शुद्धिकरण चल रहा है। आने वाले दिनों में गणशक्ति की स्थापना दिवस को लेकर उत्तर बंगाल में कार्यक्रम किया जाएगा। बिमान बोस ने बताया कि राज्य कमेटी के सदस्य एसपी लेप्चा, चंडी पाल, दीनेश डाकुआ, जीवितेश सरकार, मानिक सान्याल जलपाईगुड़ी बैठक में शामिल थे।

`

Crossing Over To Rival Party

पढना जारी रखे