आविप का मकसद डुवार्स में विकास

Paragraph

  बिन्नागुड़ी  : डुवार्स का भरपूर विकास कराने के लिए आविप ने विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारा है। यह बातें आविप के डवार्स तराई रीजनल कमेटी के अध्यक्ष जॉन बारला से अनौपचारिक भेंट में सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि डुवार्स तराई क्षेत्र में कुछ ज्वलंत समस्याएं हं। जिसका समाधान आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ है। खास तौर पर चाय बागान के श्रमिक अपनी मूल सुविधाओं से वंचित हैं। इसलिए हमारा संगठन डुवार्स के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 250 रूपये करने , हिंदी कालेज, यूनिवर्सिटी तथा बंगाल यूनिवर्सिटी में हिंदी का महत्व विकास के लिए कारगर कदम उठाने को प्रयासरत है, टोटो, कु़ड़ुख, संथाली खरिया तथा मुण्डारी भाषा का विकास का मुद्दा अहम है। जंगल बस्ती में रहने वाले लोगों को जमीनी अधिकार दिलाना, चाय बगान वन बस्ती में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों को जमीन का पट्टा दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस से गठबंधन होने पाने के संबंध में उन्होंने बताया कि कांग्रेस और तृणमूल के जोट बनने में विलंब हुआ तथा सुरक्षित सीटों पर जोट की ओर से उम्मीदवार देने के कारण कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांतापुर पीपुल्स पार्टी का भरपूर सहयेाग आपको मिलेगा। इस पर श्री बारला ने बताया कि कालचिनी, नागराकाटा, मालबाजार, मदारीहाट, अलीपुर कुमारग्राम क्षेत्र केपीपी का गढ़ हैं। इसलिए पूरा सहयोग मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि धुपगुड़ी मयनागुड़ी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य इलाका शामिल है ऐसे क्षेत्र में केपीपी के उम्मीदवार का आदिवासी समुदाय समर्थन करेगा। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय के विकास का मार्ग यहीं से खुलने वाला है। डुवार्स का विकास छठी अनुसूची लागू होने से ही होगा। जिससे समस्त डुवार्स वासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आविप ने शिक्षा के क्षेत्र में आंदोलन के तहत जो उपलब्धि हासिल की है वह हिन्दी स्कूल में हिन्दी में प्रश्न पत्र। उन्होंने समस्त डुवार्सवासियों से आविप के प्रत्याशियों को समर्थन देने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिह्न तीर धनुष है। उधर, दूसरी ओर ग्राम पंचायत एक नंबर के बंकू बाजार में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और कामतापुर पीपुल्स पार्टी की संयुक्त सभा हुई। जिसमें काफी संख्या में दोनो संगठन के समर्थक मौजूद थे। सभा में मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के आविप के उम्मीदवार जेरोम लाकड़ा का समर्थन किया गया।साभार–दैनिकजागरण