राजेश लकड़ा के पक्ष में उतरे समर्थक

 

नागराकाटा, : नागराकाटा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजेश लकड़ा के समर्थन में उनके कार्यकर्ता पूरे दमखम से उतर गए हैं। कई पुराने मामलों के आरोपी राजेश लकड़ा फिलहाल जेल में बंद हैं। इसके बावजूद इनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने इनके पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। विदित हो कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (आविप) की आंचलिक कमेटी के पूर्व महासचिव राजेश लाकड़ा ने कई माह पहले ही आविप छोड़कर डुवार्स-तराई आदिवासी विकास परिषद नामक एक नए संगठन की स्थापना की। पेशे से स्कूल शिक्षक राजेश लाकड़ा को डुवार्स क्षेत्र की नई पार्टी पीपीपी और भाजपा ने समर्थन दिए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा पीपीपी का गोजमुमो के साथ समझौता भी है। इन समर्थनों को लेकर राजेश लाकड़ा के कार्यकर्ता इनकी जीत के प्रति आश्र्वस्त दिख रहे हैं। शनिवार को समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली ने नागराकाटा के अलावा सुलकापाड़ा, वामनडांगा, जलढाका, आलताडांगा, धुमपाड़ा, शिकारीपाड़ा, बानरहाट, चामुर्ची और रेड बैंक इलाकों में चुनाव प्रचार किया। समर्थक घर घर जाकर समर्थन जुटाने पर जोर दे रहे हैं। इनके चुनावी मुद्दें हैं, क्षेत्र में शांति-व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भावना और बहुमुखी विकास। प्रोग्रेसिव पिपल्स पार्टी पीपीपी के केंद्रीय अध्यक्ष किरण कालिंदी ने कहा कि राजेश लाकड़ा एक स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी हैं। इसीलिए हमने इन्हें समर्थन दिया है। श्री लाकड़ा के चुनावी एजेंट धीरज भगत ने कहा कि राजेश लाकड़ा सभी जनजातियों को लेकर चलना चाहते हैं। नागराकाटा में वास्तविक लोकतंत्र को स्थापित करना इनकी प्राथमिकता होगी। उधर, राजेश लाकड़ा के बारे में आविप के नागराकाटा प्रखंड सचिव वीरेन बेक ने कहा कि पहले के राजेश में और आज के राजेश में बहुत फर्क है। इन्होंने गोजमुमो से हाथ मिलाया है। यह उचित नहीं है।साभार–दैनिकजागरण

I am thankful to you for posting your valuable comments.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.